मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकास खंड क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव की रामलीला का समापन शुक्रवार को हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने पहुंचकर रामलीला के राम को माला पहनाई। शनिवार को गुनई गांव मे दशहरा मेले का आयोजन किया गया। दशहरा का आयोजन कर रावण का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के साथ रामादल की झांकी तथा रावण सहित राक्षसी सेना की झांकी निकाली गई। गांव के ही शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव व समाजसेवी धर्मराज यादव ने बताया कि रावण पुतला दहन देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठा होकर पुतला दहन और दशहरा मेले का आनंद लिया।