मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को स्टेट टीम द्वारा कायाकल्प अवार्ड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। एक्सटर्नल असेसमेंट कानपुर के डिस्ट्रिक्ट कसलटेंट कायाकल्प कार्यक्रम डॉ आरिफ बेग द्वारा किया गया। डॉ आरिफ बेग द्वारा बताया गया की असेसमेंट में हॉस्पिटल की स्थिति संतोषजनक पाई गई। परंतु हॉस्पिटल में सुधार की बहुत संभावना है। चिकित्सालय के अधीक्षक डा दुष्यंत सिंह पटेल द्वारा बताया गया की चिकित्सालय में स्टाफ की बहुत कमी है। सिर्फ एक स्टाफ नर्स, दो पुरुष चिकित्साधिकारी की तैनाती है। जिससे चिकित्सालय के सुचारू संचालन में परेशानी होती है। एक्सटर्नल असेसमेंट के दौरान डॉ अजीत सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, ब्लॉक कोआर्डिनीटर मनोज, सविता, स्टाफ नर्स कालिंदी पाल, नर्स मेंटर विद्या विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट जय सिंह, देव, नीरज द्विवेदी, विनोद सिंह, एसटीसीएस अंकित पांडेय एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी एक्सरे टेक्नीशियन देव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।