मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर मे बुधवार को अधीक्षक डॉ दुष्यंत सिंह एवं डॉ अजीत सिंह के दिशा निर्देशन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम आशीष द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर जांच नर्स विद्या विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कद एवं वजन की जांच किया गया। डॉ जया चतुर्वेदी द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं फार्मासिस्ट जय सिंह एवं देव प्रजापति द्वारा उनको आयरन और कैल्शियम की दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। लैब टेक्नीशियन नीरज द्विवेदी एवं विनोद सिंह द्वारा लाभार्थियों का खून जांच किया गया। कार्यक्रम में एसटीएस अंकित पांडे, काउंसलर मनोज कुमार एवं पद्मा चौधरी द्वारा काउंसलिंग भी किया गया। कार्यक्रम में मनीष कुमार एवं काउंसलर रेखा सिन्हा द्वारा लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गई।