मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड चौराहे पर शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे अनियमितता पाए जाने पर सात वाहनों का चालान किया।
बता दें कि चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे बाइक सवारों को हेलमेट न लगाने व चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट न लगाने एवं नम्बर प्लेट व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सात वाहनों का चालान किया। चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा ने बताया कि यातायात माह को लेकर लगातार चौराहों पर, स्कूल कालेजों मे पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लगातार चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद वाहन चालक नियमों को ताक पर रख कर बिना नियमों के फर्राटे भर रहे हैं। जिसको देखते हुए शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान चलाया गया और सात वाहनों का चालान किया गया और हिदायत दी गई कि नम्बर प्लेट दुरुस्त रखें, इयरफोन लगाकर वाहन न चलाएं, सड़कों व चौराहों पर इधर उधर वाहन न खड़ी करें और नियमों का पालन करें। नियमों का पालन न करने पर पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।