प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया में खड़े ट्रक मे तेज रफ्तार इनोवा कार के घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा सवार चार लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रयागराज के छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रही इनोवा हंडिया थाना क्षेत्र में बासूपुर गांव सामने नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।