मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा। बता दें कि सोमवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा गोविन्द राम, कांस्टेबल सौरभ राय व प्रदीप कुमार ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक यासीन उर्फ इरफान पुत्र मोबिन निवासी चिलबिला थाना मेजा को थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार से गिरफ्तार किया। दरोगा गोविंद राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से चोरी की बाइक हीरो पैशन प्रो यूपी 70 डीसी 3816 बरामद कर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।