मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा की सीडीपीओ को पोषाहार घर ले जाने के मामले मे मुकदमा दर्ज करने की तैयारी विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बता दें कि बाल विकास एवं पोषाहार विभाग की मेजा में तैनात मुख्य सेविका व प्रभारी सीडीपीओ मीरा देवी पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। मीरा देवी पर आरोप है कि उन्होंने पुष्टाहार की 50 किलोग्राम चने की दाल आंगनबाड़ी केंद्र से गायब कर दी थी। उसे पशु आहार के बोरे में पैक कर अपने साथ ले जा रही थीं। मामले की सूचना मिलने पर कोरांव पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को कोरांव के गोपाल इंटर कॉलेज के पास बस रुकवाकर रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी पर सीडीओ शिपू गिरि ने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल कुमार चौबे को जांच के आदेश दिए थे। शनिवार को अधिकारियों की टीम मुख्य सेविका मीरा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोरांव चली गई है। प्रभारी अधिकारी विमल कुमार चौबे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। आगे विभागीय जांच कराई जाएगी।