गंगापार, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। स्थानीय तहसील हड़िया के अंतर्गत गांव दमगड़ा में आगामी 20 नवंबर 2022,दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय " राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जनपद के अतिरिक्त एसोसिएशन से सम्बद्ध अन्य कई जिलों की आमंत्रित टीमों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश एवं जिला वालीबाल संघ से सम्बद्ध/मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में प्रवेश की इच्छुक टीमें आगामी 18 नवंबर तक आयोजक मंडल के सदस्य अनवारूल हक अथवा मोहम्मद शाहिद से संपर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा सकते हैं।