मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकांत यादव/विमल पाण्डेय)। क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के संस्थापक कीर्तिशेष पंडित बद्रीनाथ तिवारी की 35वीं पुण्यतिथि बडे ही धूमधाम से मनाई गई। मौजूद लोगों ने उनके कृतित्व तथा व्यक्तित्व का बखान किया इस अवसर पर यातायात संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बता दें कि मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कॉलेज के संस्थापक पंडित बद्रीनाथ तिवारी की 35वीं पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, साथ ही साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को यातायात नियम के तरीके बताएं गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राकेश सिंह आईंजी, विशिष्ट अतिथि शैलेश कुमार पांडे एसएसपी, प्रयागराज। मेजा समन्यवक यातायात जागरूकता अभियान अभिषेक तिवारी, चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का मनीष तिवारी ने आभार प्रकट किया।
उक्त अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला, कृष्ण दास गुप्ता, देशराज सिंह, डाक्टर अमरेश तिवारी, अनिल शुक्ला, राहुल तिवारी, शिवम् शुक्ल, सेवानिवृत्त अध्यापक रमाकांत मिश्र, अध्यापक वीके मिश्र, नितेश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, महामंत्री ओपी पाण्डेय, नीरज तिवारी, समाजसेवी आकाश तिवारी, शिव उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।