UP Board Exam 2023 Schedule, upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर साल 2022-23 का पूरा एकेडमिक कैलेंडर अपलोड किया जा चुका है. इसके मुताबिक, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च 2023 में होगी.
लखनऊ (UP Board Exam 2023 Schedule, upmsp.edu.in). उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2023 में होंगी (UP Board 10th 12th Exam 2023). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर साल 2022-23 का पूरा एकेडमिक कैलेंडर अपलोड किया जा चुका है.
साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 58,67,329 स्टूडेंट्स शामिल होंगे (UP Board Exam 2023). इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे. कोविड 19 संक्रमण के हालात सामान्य होने से इस साल पूरा एकेडमिक सेशन (UP Board Academic Session) तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ है.
नवंबर और दिसंबर में क्या होगा?
नवंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में मासिक सिलेबस के हिसाब से वर्णनात्मक परीक्षा के आधार पर मंथली टेस्ट होगा (UP Board Syllabus). दिसंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में मासिक सिलेबस के हिसाब से बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मंथली टेस्ट होगा (MCQ). इससे स्टूडेंट्स को हर विषय के दोनों खंडों का पेपर पैटर्न समझ में आ जाएगा.
जनवरी 2023 में क्या होगा?
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों को अपने यहां सिलेबस खत्म करना होगा (UP Board Syllabus 2023). जनवरी 2023 के तीसरे हफ्ते में स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम (UP Pre Board Practical Exam 2023) होंगे.
फरवरी 2023 में क्या होगा?
1 से 15 फरवरी 2023 तक स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी (UP Pre Board Exam 2023 Schedule). कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं और 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन और आंसर कॉपी का मूल्यांकन 16 से 28 फरवरी 2023 के बीच होगा. बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी इसी दौरान होंगी.
यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Exam) ने फिलहाल 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि वेबसाइट पर मौजूद पीडीएफ में यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 मार्च में होगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड परीक्षा से संबंधित सही जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.