मेजा प्रयागराज (विमल पांडे)। शनिवार दोपहर मेजारोड से प्रयागराज की तरफ जा रही निजी सवारी बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से चुटहिल हो गया, जिसे इलाकाई पुलिस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मेजा भेजा गया ।
इलाकाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटौती कोना निवासी बृजवासी पाठक किसी कार्य से मेजारोड चौराहे पर बाइक से आए हुए थे। जैसे ही वह पटेल चौराहे पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही सवारी बस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे चौकी इंचार्ज मेजारोड राम भवन वर्मा बस को कब्जे में लेते हुए चुटहिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा इलाज के लिए भेज दिया।