Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जरुरतमंदों के लिए सेवा भाव की ज्योति अनवरत जलती रहे: अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी

 दिव्यांगोत्थान श्री राम सेवा न्यास प्रयागराज द्वारा जेवनिया में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राजेश गौड़)

हम मानव अगर किसी जरूरतमंद मानव के काम न आ पाए तो हमारा मानव जीवन व्यर्थ है। असल में मानव जीवन का सही उद्देश्य ही  जरुरतमंदों की मदद करना होता है। हमने पाया है कि अगर हम दूसरों की मदद करते हैं तो हमें काफी ख़ुशी मिलती है। यह ख़ुशी हमारे जीवन के तनाव को कम ही नहीं करता बल्कि सुकून और शांति प्रदान करता है।उक्त उद्गार अपर महाधिवक्ता मुख्य अतिथि एमसी चतुर्वेदी ने दिव्यांगोत्थान श्रीराम सेवा न्यास प्रयागराज के तत्वावधान में शुक्रवार को विकास खंड उरूवा के शंभूकापुरा जेवनियां में जरुरतमंदों को कंबल,ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण वितरण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता उच्चन्यायलय अभिषेक तिवारी की कार्यशैली की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी युवा टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जरूरत मंदों के लिए सेवा भाव का यह सिलसिला अक्षुण्ण रुप से चलता रहे तथा सेवा भाव की यह ज्योति अनवरत जलती रहें। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को कंबल तथा जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल देकर हौसला अफजाई किया। 


 विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर शासकीय अधिवक्ता विनीत पांडे  मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का अभिषेक तिवारी अधिवक्ता व पूर्व प्रधान जेवनिया रुचि तिवारी ने अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।अपने स्वागत भाषण में श्री तिवारी ने न्यास के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए समाज सेवा के लिए सकल्प लिया।उन्होंने अपने प्रेरणा श्रोत अपर पुलिस अधीक्षक काशगंज जितेंद्र कुमार दुबे के सहयोग को लोगों के सामने रखा।कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के मशहूर गायक तिवारी बंधुओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदत्त पांडेय और कुशल संचालन डाक्टर प्रभारी त्रिपाठी ने किया।

Svnews

इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी

नित्यानंद उपाध्याय, सिद्धांत तिवारी,क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्रा,कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्रा,राजू पाण्डेय,राजू तिवारी ,अपर शासकीय अधिवक्ता रामेश्वर शुक्ला,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा  गंगा प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी  

अजीत सिंह, अष्टभुजा तिवारी,

गौरव पाण्डेय,विनय पांडे,सपा नेता नितेश तिवारी,शिक्षक नेता

मनीष तिवारी,हर्षित मिश्रा,पम पम पाण्डेय,आशु पाल, राहुल श्रीवास्तव, दिनकर मिश्रा तनय पांडे, राजू समदरिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड पप्पू उपाध्याय, रिंकू ओझा,कमलेश पांडेय,कमला शंकर शास्त्री आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad