20 से ज्यादा शिविर चपेट में आए, कल्पवासियों में अफरा-तफरी मची
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज माघ मेले के स्वामी राम सेवक शिविर में बुधवार शाम को आग भड़क गई। ऊंची उठती लपटों के साथ धुआं करीब 5 KM दूर से भी दिख रहा था। आग की वजह अभी पता नहीं चली है। सेक्टर 4 में लोअर मार्ग में आग तेजी से 20 से ज्यादा शिविरों में फैल गई, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर पानी की बौछार डाल रही हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस वक्त 10 फायर ब्रिगेड और 10 एंबुलेंस मौके पर हैं। 30 दमकल कर्मचारी लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करवा रहे हैं। अभी ये नहीं सामने आया है कि कितना नुकसान हुआ है। ये भी पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है। इससे 24 घंटे पहले नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम आग लग गई थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जल गई थीं। एक कल्पवासी झुलस गए थे। जहां ये घटना हुई थी, वो शिविर सेक्टर 5 में है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा ली गई। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई गई थी।