इटावा (दिवाकर सिंह)। अखिलेश यादव को प्रदेश में छोटे नेताजी के नाम से जाना जाए। यह बात बुधवार को इटावा के भरतिया कोठी क्षेत्र में हुई जनसभा मे शिवपाल सिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की तरह अखिलेश यादव भी जमीन से जुड़कर लोगों की मदद करें और समाजवाद के आंदोलन को आगे बढ़ाएं। शिवपाल बोले कि प्रजातंत्र के सबसे बड़े पवित्र पर्व पर सीधे हमला किया जा रहा है हम उन्हें बताना चाहते हैं कि तानाशाही से वोट नहीं मिलता। जनता से निवेदन करना पड़ता है। इस चुनाव में भाजपा जनता के बीच चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि प्रशासन से सीधा चुनाव है। हम कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहते हैं कि कहीं भी झगड़ा हो रहा हो तो वह दूर रहें क्षेत्र में कोई भी मामला होगा तो पुलिस तुम्हें ही उठाएगी। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।