छः महीने पहले हुई थी शादी, पुलिस कर रही जांच
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मायके वालों ने बताया कि अभी छह महीने पहले ही शादी की थी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव का है। गांव निवासी अंकित तिवारी की पत्नी सपना तिवारी (24) ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह रोज के समय पर नहीं जगी तो परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए। वहां अंकिता का फंदे से झूलते मिली। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची।
खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया। विवाहिता की मौत से ससुराली व मायके पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल अभी तक किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। विवाहिता ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण पता नहीं चस सका है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।