मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव मे गुरुवार रात को फिर अराजकतत्वों ने धान के पुआल मे आग लगा दी जिससे चार बीघे का पुआल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक पुआल जल गया।
खौर गांव निवासी शिवप्रसाद यादव ननकू गुरुवार की दोपहर घर के पास छह बीघे धान की मड़ाई करवाए और शाम करीब नौ बजे अराजकतत्वों ने पुआल मे आग लगा दी, हो हल्ला पर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी और फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत कर दो घंटे बाद आग पर काबू पाया तब तक करीब चार बीघे का पुआल जलकर राख हो गया। ननकू ने बताया कि पशुओं के चारा जल गया। बता दें कि अराजकतत्वों ने चौथी घटना को अंजाम दिया है जिससे गांव मे आक्रोश का माहौल है। बीते एक पखवाड़े के अन्दर अराजकतत्वों ने लालता प्रसाद प्रजापति, त्रिभुवन प्रजापति, सोहन आदिवासी व ननकू यादव के पुआल को आग के हवाले कर दिया। यह करतूत कौन कर रहा है यह पता नही है अराजकतत्वों की इस हरकत से गांव मे आक्रोश व तनाव का माहौल है।