प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना प्रयागराज जंक्शन पर देखने को मिली। प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर झारखंड निवासी युवक मालगाड़ी पार करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक युवक जंक्शन पर मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस भी तमाशबीन बनी रही। इसके बाद युवक खुद ही किसी तरह स्ट्रेचर पर जाकर लेट गया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे झांरखंड का रहने वाला कन्हई लाल प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर से होकर पार जाने की कोशिशि कर रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसके शरीर का आधा हिस्सा झुलस गया। युवक खुद ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचा और वहीं लेट गया। सूचना पाकर आरपीएफ के जवान स्ट्रेचर के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन झुलसे युवक को स्ट्रेचर पर लिटाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।
काफी करीब दो घंटे तक प्लेटफार्म पर युवक तड़पता रहा, लेकिन रेलवे पुलिस के जवान व मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने रहे। कोई मदद नहीं मिलती देख युवक खुद ही लुढ़कता हुआ स्ट्रेचर पर पहुंचा। जिसके बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद जीआरपी इस मामले से किनारा करने लगी। जीआरपी के अफसरों के मुताबिक, आरपीएफ के के जवान वहां पर मौजूद थे।
हमें करीब 11 बजे युवक के झुलसने की सूचना मिली थी। वहीं मौके पर आरपीएफ के जवान मौजूद थे। युवक को स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां वह खतरे से बाहर है। - राजेश श्रीवास्तव, एसएसआई, जीआरपी।