मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने तीन दिन पूर्व कोहडार घाट पुल से धान लदे ट्रैक्टर ट्राली के नदी में गिरने और चालक रूपेंद्र तिवारी का अभी तक कोई पता न लगने पर गहरा दुख व्यक्त किया है, योगेश शुक्ल दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर विगत दिनों पहुंचे थे और शोक में डूबे परिवार के सदस्यो को सांत्वना दिया, योगेश शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रीय जनता, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोर के अथक प्रयास के बावजूद दुर्भाग्य से अभी तक रूपेंद्र तिवारी का कोई पता नही लगाया जा सका। योगेश शुक्ल ने कहा कि यह स्थिति पीड़ित परिवार तथा सुभचिंतको के लिए अत्यंत पीड़ा दायक है। योगेश शुक्ल ने जिले के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि आधुनिक उपकरणों की सहायता से एनडीआरएफ के सर्च ऑपरेशन को और गति दिया जाय तथा खोज का दायरा बढ़ाया जाए।