मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहरार घाट में हुई घटना को लेकर कोरांव विधायक राजमणि कोल आज घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने गोताखोर व एसडीआरएफ टीम से बातचीत किया उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से मृत युवक का शव खोजे जाने का प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही विधायक ने जिलाधिकारी तथा बाढ़ सागर के अधिकारियों से वार्ता किया। विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दें कि 4 दिन पूर्व कोरांव के चांदी गांव से धान लादकर जा रहा ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था। ट्रैक्टर को तो बाहर निकाल दिया गया लेकिन चालक का 4 दिन बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। इस दौरान मौके पर एसडीएम मेजा पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल विधायक प्रतिनिधि रामाश्रय ,बबुआ द्विवेदी राम कृष्ण केसरी, गोविंद मिश्रा, शेरा कोल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।