मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। फेसबुक पर दो तीन फर्जी आईडी से धर्म विशेष के खिलाफ अनाप शनाप भ्रम फैलाने और जाति विशेष को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ दर्जनों लोगों ने तहरीर दी। सीओ मेजा के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिछले एक पखवाड़े से मांडा की आवाज, मांडा की चौपाल आदि दो तीन फर्जी आईडी से फेसबुक पर धर्म व जातिविशेष के खिलाफ मन गढंत बातें और अपशब्द से मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तनाव बरकरार है। मंगलवार को दर्जनों लोगों ने इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम को मामले की लिखित जानकारी दी । इंस्पेक्टर ने शीघ्र ही साइबर सेल के माध्यम से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। देर रात सीओ मेजा विमल किशोर मिश्रा के निर्देश पर फर्जी आईडी से फेसबुक चलाने वालों पर धार्मिक तनाव फैलाने, जान से मारने की धमकी और 66 आईटी अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।