Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कलश यात्रा में दिखा आध्यात्मिक रंग

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के गुनई गांव में हनुमंतलाल के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के पूर्व दिव्य भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कलश यात्रा में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं व सर पर कलश लिए महिलाओं में आध्यात्मिक रंग देखने को मिला, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।परम रसिक हनुमंतलाल के जीर्णोद्धार मंदिर में पूजन के बाद निकली कलश यात्रा गुनई से बाबा बोलन नाथ धाम में आचार्य पंडित संतलाल दुबे, विंध्यवासिनी पांडेय,अश्विनी पांडेय,सूरज दुबे और विद्याकांत मिश्र द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन के बाद मेजा खास बाजार होते हुए थाने शिव मंदिर से होकर वापस कथा मंडप पहुंची।कलश यात्रा में डीजे की धुन पर नृत्य करते बालक बालिकाओं ने चार चांद लगाया।इस दौरान श्री हनुमान जी की पालकी भी कलश के आगे शोभायमान हो रही थी।कलश यात्रा का जगह -भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।व्यवस्थापक शिक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पुस्तकालय का उद्घाटन होगा। 26 जनवरी से प्रयागराज के आचार्य गौरव जी महाराज के मुखर वृंद से भक्त कथा का रसपान करेंगे।इस मौके पर अधिवक्ता राजू पांडेय, शिवपूजन यादव, प्रधान पंकज राव, प्रधान  मुरारी यादव, डॉ प्रेम विश्वकर्मा, राजेंद्र पटेल, रत्नेश कुशवाहा, अवधेश विश्वकर्मा, धर्मराज यादव, वीरेंद्र गौड़, महेश कनौजिया,  मोती लाल पटेल रमेश मिश्रा, महेश विश्वकर्मा बंसीलाल और भोला नाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad