- मेजा प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- समाजसेवी ईं. नित्यानंद उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। 84 महोत्सव एवं सर्वजन एकता मंच के तत्वाधान में सोरांव गांव के बाग (ओझा ईंट उद्योग के सामने) 26 जनवरी झंडारोहण किया गया तत्पश्चात सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का उद्घाटन मेजा प्रमुख गंगा प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया। झंडारोहण समाजसेवी नित्यानंद उपाध्याय के द्वारा एवं पप्पू अध्याय व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया। मेजा 84 महोत्सव के सदस्यगण एवं आए हुए खिलाड़ी झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत गाया। अतिथि के रूप में नित्यानंद उपाध्याय का एवं पप्पू उपाध्याय का मेजा 84 महोत्सव के बैनर तले सम्मान किया गया। प्रथम विजेता को 11000, द्वितीय विजेता को 5100 व तृतीय विजेता को 2100 पुरस्कार दिया जाएगा। महोत्सव के चेयरमैन राकेश शुक्ला ने आए हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। क्षेत्र के युवाओं को खेलो इंडिया खेलो के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, विनय शुक्ल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।