मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल द्वारा 29 जनवरी 2023 को होने वाले किसान चौपाल को उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव- शिक्षक के संदर्भ में आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह चौपाल फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुए उनके प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि किसान चौपाल में कोरांव के किसानों के साथ आय वृद्धि के रचनात्मक उपायो के बारे में चर्चा होगी।