तहसील और स्कूलों में मतदाताओं को किया जागरूक
मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को 13वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर मेजा तहसील व विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।आजादी के बाद से बोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है,इसके बावजूद देश में मतदान का रुझान कम है। वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट दूंगा) की तर्ज पर बुधवार को मेजा तहसील प्रांगण में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मतदाता दिवस मनाते हुए मौजूद लोगों को मतदान करवाने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया।इस दौरान उपजिलाधिकारी मेजा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ वी बी आर सी ऑपरेटर हरदीप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार मेजा डाक्टर विशाल शर्मा,नौद नायब तहसीलदार लालतारा अनुग्रह नारायण सिंह,रजिस्ट्रार कानूनगो गणेश त्रिपाठी,भारी संख्या में अधिवक्ता सहित तहसील के अन्य के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मेंडरा में प्रधानाचार्य अनिल कुमार के नेतृत्व में गांव के लोगों को मतदान मेरा अधिकार है जागरूक किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामधारी बिंद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।