मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरुवार 26 जनवरी के अवसर पर मेजा कोतवाली मे गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान कोतवाली के दरोगा व पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी देते हुए 'जय हिन्द' के नारे लगाए। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी गई और सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा संजय यादव, दरोगा इन्द्रजीत यादव, दरोगा प्रभुनारायण, दरोगा इश्तियाक अहमद, दरोगा गोविन्द राम, दरोगा गौरव यादव, दरोगा निलेश मौर्या, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सौरभ राय सहित कोतवाली के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।