Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गज़ब.. दिनदहाड़े शोहदों ने छात्रा को किया अगवा, मचा हड़कंप

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनापार इलाके के करछना थाना के अंतर्गत  शोहदे ने एक छात्रा को कालेज के सामने से अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने परिजनों को फोन से आपबीती बताते हुए जानकारी दी। परिजनों ने शोहदों के खिलाफ इलाकाई थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृता कक्षा दस की छात्रा है, जो श्रृंगी ऋषि इंटर कालेज घटवा में हाईस्कूल में पढ़ती है। तीन दिन पूर्व वह कालेज से घर के लिए निकली थी। तभी पड़ोस के गांव के दो युवक घात लगाकर बैठे थे। छात्रा को जबरन पकड़कर बाइक पर बिठाकर पास के बाग में ले गये। जहां घण्टो तक रखने के बाद गौहनिया में एक कमरे पर ले जाकर छोड़कर भाग गये। किसी तरह पीड़िता कमरे से बाहर पहुँचकर परिजनों को फोनकर अगवा होने की जानकारी फोन के माध्यम से दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुँचकर छात्रा को घर ले आये और उक्त युवकों के खिलाफ करछना थाने में तहरीर दी है। उक्त सम्बंध में सूरज वार्ता प्रतिनिधि ने भारी निरीक्षक करछना विश्वजीत सिंह से बात करने पर मामले की जांचकर कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad