Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस व एसओजी की टीम ने पांच लुटेरों को दबोचा, सवा चार लाख नगद व भारी मात्रा मे जेवरात बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये
जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर संतोष कुमार मीणा अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व में थाना प्रभारी जार्ज टाउन धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमित चौरसिया, प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 राजेश उपाध्याय व प्रभारी एसओजी नगर उ0नि0 आशीष कुमार के नेतृत्व में थाना जार्जटाउन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की इरादे से मौजूद अभियुक्त सुमिरन कोल पुत्र स्व. राजू कोल निवासी कूड़ी थाना बारा, आशीष कुमार पुत्र स्व रमेश चन्द्र निवासी मोदी नगर थाना शंकर गढ़, शनी कुमार पुत्र निवाले निवासी बिजनौर बजार घसियारी मोहल्ला सरोजनी नगर लखनऊ, जावेद अख्तर पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी दमगढ़ा थाना उतरांव व कमलेश सोनी पुत्र राजकरन सोनी निवासी वार्ड नं0 05 कनकनगर कस्बा शंकर गढ़ थाना शंकरगढ़ को रेलवे लाइन के किनारे के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल पल्सर, 4 लाख 26 हजार रु0 नगद व चोरी का सामान बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में मु0अ0सं0- 06/2023 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471/120 (B) भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


पूछताछ विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनका एक संगठित गैंग है जिसका सरगना हैदर है जो शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों के मुहल्लों में घूम-घूम कर बन्द घरों की रेकी करता था। रेकी के उपरान्त मध्य रात्रि में सुनसान समय में मौका देख कर यह लोग घरों में घुस जाते थे तथा घरों के अन्दर बन्द दरवाजों का रॉड से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अपनी सुरक्षा के लिए हम लोग अपने साथ असलहे भी रखते थे। चोरी में मिले हुए सामान को सभी लोग आपस में बंटवारा कर लेते थे। जेवरात आदि को ज्वैलर कमलेश सोनी को बेच दिया जाता था जिससे प्राप्त रुपयों-पैसों से हम लोग अपने शौक आदि पूरा करते थे। इन लोगों द्वारा कीडगंज (सुलाखी मिष्ठान भण्डार), नैनी, फाफामऊ, कीडगंज, शिवकुटी, अतरसुईया, जार्जटाउन के कई बड़े घरों में चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया।

बरामदगी का विवरण

04 लाख 26 हजार रूपये नगद, 2 अदद लैपटाप एचपी कम्पनी मय चार्जर सहित, 03 अदद एण्ड्रायड फोन व 06 कीपेड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के 05 अदद अंगूठी सफेद धातु नग के साथ, एक अदद चैन सफेद धातु, 2 अदद मगंल सूत्र सफेद धातु, एक अदद माला लाल काली मोती, 6 जोड़ा कान के टप्स सफेद व पीली धातु, 1 अदद कड़ा सफेद धातु, 24 अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद लाकेट पीली धातु मोती लगा, 3 अदद कड़ा पीली धातु, एक जोड़ी कान के टप्स पीली व सफेद धातु, 3 अदद चैन पीली धातु, एक अदद माला पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु काली मोती लगा, एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद लाकेट वी आकर पीली धातु, दो अदद कान की चैन छोटा पीली धातु, एक अदद रिंग ताबां व पीली धातु, 2 अदद कान की कील पीली धातु, एक अदद अंगूठी सफेद धातु हरें नग के साथ एक अदद माला काली मोती के साथ में, 03 लाकेट पीली धातु में, एक अदद रूद्राक्ष की माला पीली धातु के साथ, तीन अदद छोटी कान की बाली पीली धातु, 03 अदद गिलास सफेद धातु, एक अदद कटोरी सफेद धातु, 02 अदद पान पराग का डिब्बा छोटा बड़ा सफेद धातु, 01 अदद प्लेट सफेद धातु, 01 चम्मच छोटा सफेद धातु, 02 अदद कमरबन्द सफेद धातु, 04 अदद कड़ा सफेद धातु छोटा बड़ा, 28 अदद सफेद धातु के छोटे बड़े सिक्के, 50 अदद विदेशी सिक्के छोटे बड़े, एक अदद लेडीज दुपट्टा, दो अदद खाकी रंग की जैकेट एक अदद लैडीज जैकेट, एक अदद गद्दा गुलाबी कलर, एक अदद कम्बल रंग मेहरून, एक अदद कूकर हाँकिंस, एक अदद बड़ा बैग एरिस्टको कैट, 01 अदद बैग ध्येय आईएएस अंकित, एक अदद बड़ी प्लेट तांबा, एक अदद बड़ी ट्रे सफेद व पीली धातु, 03 अदद डिब्बा मय दक्कन तांबा रंग व पीला रंग, राधा व कृष्ण मूर्ति सफेद धातु, 02 अदद हंस मूर्ति सफेद धातु सील सर्वमुहर मय नमूना मुहर व 03 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद सब्बल लोहे का, बरामद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad