Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: माघ मेले में सिंघम नहीं, गांधीगिरी दिखाएगी पुलिस

SV News


संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़, अच्छा व्यवहार करने के निर्देश

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जब भी पुलिस की बात आती है तो लोगों के मन में लाठियां भांजने और गाली देने की छवि सामने आ जाती है। वही पुलिस का नया रूप देखना है तो संगम तीरे बसे तंबुओं के शहर में आइए, जहां माघ मेला आयोजित हो रहा है। यहां हजारों की संख्या में पुलिस की तैनाती है लेकिन यह पुलिस सेवा भाव के साथ यहां ड्यूटी निभा रही है। श्रद्धालुओं के साथ सिंघम की तरह नहीं बल्कि गांधीगिरी तरीके से उन्हें समझाने का प्रयास करेगी। 
आज पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ यहां माघ मेले की शुरूआत भी हो गई है। यहां देश भर से आए श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस उनकी सेवा और सुरक्षा में तैनात है। उच्चाधिकारियों ने माघ मेले में पुलिस को शालीन, सभ्य और संतुलित व्यवहार का निर्देश दिया है।
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर की ओर से ब्रीफिंग भी की गई है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व नोडल पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है।

पुलिस इस तरह से करेगी अपना काम
  • सभी अधिकारी व कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व शालीन व्यवहार करें। किसी के साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाय।
  • सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें।
  • अच्छे टर्न आउट के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।
  • प्रतिबंधित स्नानघाटों पर जहां कटान हैं उस ओर स्नानार्थियों को न जाने दिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाये कि स्नानार्थी निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान करें।
  • स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाए।
  • मेला क्षेत्र में ‘पांटून’ पुलों तथा आने-जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाय।
  • माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मी ‘कोविड-19 की गाइडलाइन’ का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे।
  • स्नानार्थियों से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करें।
  • सभी घाटों के आस पास 100 मीटर की परिधि के अंदर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी पूर्णतः वर्जित है।
  • माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों तथा लावारिस वस्तुओ पर विशेष ध्यान रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad