प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुलायम सिंह यादव भारत में समाजवाद के लेनिन। उक्त विचार आज माघ मेला क्षेत्र में उद्भव संस्थान द्वारा आयोजित समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद धर्म राज पटेल ने व्यक्त किया। पूर्व सांसद ने आगे बोलते हुए कहा डॉ लोहिया जी ने जो नारा दिया था। मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई और मुफ्त सिंचाई उसको मुलायम सिंह जी ने लागू करते हुए स्नातक स्तर तक शिक्षा, किसानों की सिंचाई और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाई गरीबों को देकर लोहिया के सपनो को साकार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जनता के हितों को लेकर 102,108, एम्बुलेंस चलवा कर माँ, बहनों के जच्चा बच्चा को सकुशल घर तक पहुंचने का इंतजाम करा एक मिशाल कायम की। क़ानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए हंड्रेड डायल की सुविधा दी। आज भाजपा शासन में सिर्फ नाम बदलने का काम किया जा रहा है। कामरेड हरिशचंद्र द्विवेदी ने मार्क्सवादी समाजवाद की चर्चा करते हुए सर्वाहारा वर्ग को पूँजीपतियों के चंगुल से बचाने की बात की।
समाजवादी चिंतन शिविर के आयोजक अवधेश आनंद ने कहा कि गाँधी जी ने विचार विहीन राजनीति को पाप कि संज्ञा दी है एवं डॉ लोहिया ने विचार विहीन राजनीति को कलही बताया है। इसलिए समाजवादी विचारों को जन जन तक पहुँचाना ही इस शिविर का उद्देश्य है। शिविर के सह संयोजक अनंत बहादुर सिंह एवं रामलखन यादव ने शिविर के संघठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने का प्रस्ताव किया। सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं दान बहादुर मधुर ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसके राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की आवश्यकता बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की बेटी एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीमती मीना तिवारी एवं उनके पति चंद्र शेखर तिवारी ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, योगेश यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अवधेश आनंद, हरिशचंद्र द्विवेदी, अनंत बहादुर सिंह, राम लखन, दान बहादुर मधुर, रामसुमेर पाल, पप्पू लाल निषाद, रविन्द्र यादव एडवोकेट, श्रीमती मीना तिवारी, महबूब उस्मानी, चंद्र शेखर तिवारी, नितिन यादव, शैलेन्द्र सोनकर, अभिनव प्रकाश, आशुतोष तिवारी, श्रवण, शिव प्रजापति, रवि सोनकर, आदर्श, विजय आदि मौजूद रहे।