माघ मेले में बने अस्पताल में कराया गया प्रसव, मां बाेली गंगा मईया का प्रसाद है
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में स्नान के लिए आई एक महिला ने बेटी को ज्नम दिया है। माघ मेले में बने अस्थाई त्रिवेणी अस्पताल में आरती देवी नाम की गर्भवती महिला का आज प्रसव कराया गया। खास बात यह है कि अस्पताल वालों ने जन्म के तुरंत बाद ही उसका नामकरण भी कर दिया। बेटी का नाम “गंगा” रखा गया है। परिवार वाले उसे मां गंगा का आशीर्वाद के रूप में प्रसाद मान रहे हैं। अस्पताल में जन्म के बाद अस्पतालकर्मियों और परिवार वालों ने गंगा मईया का रूप मानकर उसकी आरती भी उतारी। उसका स्वागत किया गया। महिला सीधी जनपद के सेमेरिया गांव की रहने वाली है। वह अपनी मां उमा गुप्ता से मिलने प्रयागराज आई थी, जो मेले में प्रसाद की दुकान चलाती हैं।
उमा गुप्ता ने बताया कि बेटी आरती को आज सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। माघ मेले में होने के चलते वह शहर जाने के बजाय मेले में बनाए गए त्रिवेणी अस्पताल में पहुंची। डाक्टरों ने कहा, गर्भ का समय पूरा हो गया है इसलिए अभी प्रसव कराने की जरूरत है। परिवार वालों की सहमति से डॉ. अंकिता पांडेय व उनकी टीम के सहयोग से महिला का सामान्य प्रसव हुआ है। डॉ. अंकिता ने बताया कि नवजात का वजन करीब 3 किलोग्राम है और पूरी तरह से स्वस्थ है।
सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि इस बार यह पहला मौका है जब माघ मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में प्रसव कराया गया है। हमारी टीम ने सफल प्रसव कराया है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई। सीएमओ ने बताया कि नवजात को ओरल पल्स पोलियो की खुराक, हेपेटाइटिस-बी और बीसीजी वैक्सीन भी लगाई गई है। कुछ समय तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं को लाभ गर्भवती महिला को प्रदान कराया जाएगा।