अस्पताल परिसर में हुई शोकसभा, कोरोना मरीजों के बीच में दिन-रात की थी ड्यूटी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन विकास राय (30) का निधन हो गया। फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काफी प्रयास के बावजूद डाक्टर नहीं बचा पाए। गुरुवार की सुबह अस्पताल में ही विकास ने अंतिम सांस ली।
निधन की सूचना मिलते ही पूरे अस्पताल कर्मियों में शोक छा गया। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में विकास ने मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाई थी। कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों को लाना और उनका एक्सरे करना अहम रहा। अस्पताल में सीएमएस डॉ. शारदा चौधरी की मौजूदगी में शोकसभा आयोजित की गई जिसमें नम आंखों से पूरे स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी। डॉक्टरों ने कहा, हम लोगों ने अपने परिवार के एक अहम सदस्य को खो दिया है।
विकास राय मूलत: आजमगढ़ जनपद के रहने वाले थे। बेली अस्पताल में कोई ऐसा स्टाफ नहीं था जिससे विकास का कभी विवाद हुआ था। वह कई सालों से प्रयागराज में ही रहकर ड्यूटी करते थे। 2019 में ही विकास की शादी थी। तीन माह की मासूम बेटी भी है। उस मासूम बेटी को नहीं पता कि उसका पिता अब इस दुनिया में नहीं रहा।