इसी भवन में है ईडी का भी दफ्तर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइन थाने के पास स्थित बीएसएनएल के दफ्तर मे गुरुवार को भीषण आग लग गई। इससे हजारों फाइलें जलकर राख हो गईं। बीएसएनएल के इसी भवन के दूसरे तल पर प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर भी है। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। भूतल पर लगे आग को फायर विभाग ने बुझाया। सिविल लाइन थाने के पास स्थित बीएसएनएल दफ्तर में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर स्थित लेखा विभाग में भड़की आग से कई फाइलें जलकर राख हो गईं। इसी बिल्डिंग में ऊपरी तल पर प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर भी स्थित है।