झूँसी, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। आवास- विकास कॉलोनी सेक्टर6 स्थित मानस पार्क में मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का खिचड़ी सहभोज का विशाल कार्यक्रम सपन्न हुआ । इस आयोजन में पूर्व प्रधान सुरेन्द्र त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में नगर संचालक त्रिवेणी लाल मकरसंक्रांति के महत्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अतुल मिश्र ने किया। इस अवसर पर राजेश, नीतेश, ज्योति शंकर चौबे, रविशंकर मिश्र, उदयभान अवस्थी, पिन्टू नेता, फूल चंद्र मिश्र, हर्षित त्रिपाठी , अखिलेश राय ,मनु योगेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार द्विवेदी व अध्यक्षता उदयभान अवस्थी जी ने किया।