Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा में दूसरे दिन भी एक दर्जन लोगों को कुत्तों ने काटा

SV News

सीएचसी में आठ सौ लोगों के लिए आयी रैबीज

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शीतलहर के तीसरे दिन भी मांडा क्षेत्र में कुत्तों का तांडव जारी रहा । मांडा सीएचसी में एक दर्जन घायलों का उपचार कर इंजेक्शन लगाया गया। शहर से आठ सौ लोगों के लिए रैबीज इंजेक्शन मांडा सीएचसी आया । 
मंगलवार को भी मांडा सीएचसी में आयुष दिघिया, शिवम् बरबटा, घनश्याम दिघिया, हिमांशु गोगांव, चांद मोहम्मद भारतगंज, आयुष सिंह बेदौली, बहादुर भरारी, लवकुश कूदर, अमन मांडाखास, चिघनी महेवाकला, शिवम् यादव बेदौली को कुत्ता काटने के बाद इंजेक्शन व दवा दी गयी। इसके पहले रविवार व सोमवार को भी डेढ़ दर्जन लोग कुत्तों से घायल होकर सीएचसी पहुँच रहे हैं। ठंड के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुत्ते खूंखार हो गये हैं। मांडा पशु अस्पताल के चीफ आरके सिंहा का कहना है कि ठंडी के चलते कुत्ते भी परेशान हैं, साथ ही ठंड से ठिठुरते लोगों के सिर से पांव तक पहने ऊनी कपड़ों के चलते वे लोगों से भयभीत होकर सीधे आक्रमण करके हमलावर हो रहे हैं। सड़क पर शाम ढलते ही दुकानें बंद हो जाती हैं । अधिकतर दरवाजे बंद हो जाने से आवारा कुत्तों को भरपूर आहार न मिल पाना भी उनके हमलावर होने का एक कारण है । मांडा सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को 180 एंपल यानी लगभग आठ सौ लोगों के लिए रैबीज के इंजेक्शन सीएचसी मांडा में आ गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad