Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिक्षक विधायक प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी की जीत तय -गंगाप्रसाद

 भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए संगठन ने बनाई रणनीति

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

इलाहाबाद -झांसी शिक्षक विधायक चुनाव में जहां भाजपा संगठन ने जीत के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने पर जोर दिया है, वहीं ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी की जीत तय है।उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई भी प्रत्याशी लड़ाई में है ही नही।सभी जमानत बचाने की होड़ में भागम भाग कर रहे हैं।श्री मिश्र ने कहा कि विकास खंड मेजा के सभी वित्तविहीन व वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों से संपर्क करने पर सभी शिक्षक भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को प्रथम वरीयता के साथ जितने की बात कही।ऐसा इसलिए हो रहा है कि भाजपा की विकास नीति शिक्षकों को पसंद है।बोर्ड की परीक्षा में वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षकों को केंद्र व्यवस्थापक बनाए जाने से शिक्षक भाजपा प्रत्याशी को सपोर्ट करने पर जोर दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ही शिक्षकों के हितों के प्रति दृढ़ संकल्पित है।उधर भाजपा जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने कहा कि यमुनापार के सभी विद्यालयों के शिक्षक बाबूलाल तिवारी को जिताने के लिए एकजुट हो गए हैं।भाजपा संगठन ने इस बार भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कसी है।श्री भारती ने कहा कि बाबूलाल तिवारी के सामने कोई भी प्रत्याशी लड़ाई में नहीं है।नमामि गंगे के जिला संयोजक अमरेश तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को मेजा क्षेत्र से शत - प्रतिशत प्रथम वरीयता का मत मिला रहा है।भाजपा प्रत्याशी के लिए शत -प्रतिशत मतदान के लिए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यमुनापार के संगठन ने ब्लाक मेजा में प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र के बैठक कर रणनीति बनाई।बता दें कि पूरे यमुनापार में 342 कालेजों के 3775 मतदाता हैं,जिसमे मेजा में 35 कालेजों के 469 वोट,सिरसा बूथ में 61 कालेज के 741 वोट,मांडा के बामपुर में 25 कालेज के 265 वोट,कोरांव में 52 विद्यालय से 601 वोट,जसरा में 24 कालेज से 263 मत,कौधियारा में 25 विद्यालय से 154 वोट,शंकरगढ़ में 25 कालेज से 345 वोट और चाका में 52 विद्यालयों से कुल 449 मतदाता हैं।श्री भारती ने कहा कि सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का पूरा सहयोग मिल रहा है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी,जिला मंत्री विक्रमादित्य मौर्य,जिला कार्यकारिणी सदस्य रूपनारायण मिश्र,अध्यक्ष मंडल मेजा कामेश्वर पटेल,महामंत्री मेजा कमलेश मिश्र,महामंत्री संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad