शुभ मुहूर्त और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निकली कलश यात्रा
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के कुंवर पट्टी गांव स्थित सोना भवन में आयोजित 17वां मां शीतला वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन आध्यात्मिक व भक्ति रंग में सराबोर सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं।
कलश यात्रा वैदिक गुरुजनों के मार्गदर्शन में परवा गंगा तट के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता/समाजसेवी इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया अपने भाइयों और डीजीएस ग्रुप टीम सहित इष्ट मित्रो के साथ किया।
गौरतलब हो कि एक सप्ताह तक चलने वाले मां शीतला वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।