मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गत दिनों क्षेत्र के भइयां गांव के मुनीम मिश्र के घर में चोरी हुई थी,जिसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा एक चोर की गिरफ्तारी की गई, जबकि नामजद दूसरे ब्यक्ति द्वारा अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित मुनीम मिश्र के घर पर पुनः दिन -दहाड़े अटैक किया गया। जिससे संबंधित थाना -मेजा में प्राथमिकी देते हुए पीड़ित द्वारा बताया गया कि चोरों द्बारा बार-बार घटना की जाती रही है। जिससे आहत होकर सीसीटीवी कैमरा लगवाना पड़ा।अब जबकि घटना प्रमाणित हो रही है फिर भी अराजक तत्वों का हौसला बढ़ा हुआ है। वांक्षित अभियुक्त अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित के घर पर चढ़ कर मार-पीट करते हुए धमकी दे रहा है कि यदि जेल जाना पड़ा तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। फिलहाल अभियुक्त द्बारा पीड़ित पर लाठी चलाते हुए कैमरे में कैद फोटो एवं बीडियो साफ दिखाई दे रहा है।जिसको आधार बनाकर पीड़ित ने थाना मेजा में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।