मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला / शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा 1500 पशुओं के स्वास्थ्य का निशुल्क जांच कर दवा व सलाह दिया गया।
मंगलवार को मांडा क्षेत्र के दसवार गाँव में पशु विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों के पशुपालक 15 सौ पशुओं के साथ पहुंचे। मांडा पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सत्य प्रकाश ने पशुपालन से जुड़े सरकारी योजनाओं के प्रति पशु पालकों को विस्तार पूर्वक जागरूक किया। मेले में आये पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवा प्रदान की गई। मेले में डाक्टर बैजनाथ प्रजापति, सुजीत कुमार सिन्हा, रोहित कुमार, मनोज कुमार, श्याम बहादुर सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान, बीडीसी व तमाम पशुपालक मौजूद रहे ।