मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न बाजारों के शिव बारात आयोजकों व पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । शिव मंदिरों में भी साफ सफाई शुरू कर दी गई है।
महाशिवरात्रि पर मांडा खास व भारतगंज कस्बे में हर साल पारंपरिक विशाल शिव बारात आकर्षक झांकियों के साथ निकाला जाता है, जिसमें यमुनापार व शहर के तमाम थानों के पुलिस कर्मचारी लगाये जाते हैं। इस बार भी आयोजकों ने तैयारी शुरू कर दी है । पुलिस कर्मियों ने भी अतिरिक्त पुलिस बल की जनपद के अधिकारियों से मांग कर ली है । इसके अलावा मांडा कोरांव मार्ग पर कोसड़ाकला गाँव में स्थित देवकुंडनाथ ऐतिहासिक शिवालय के अलावा मांडा खास बूढ़े नाथ मंदिर, रानी तालाब के शिवालय की साफ सफाई भी शिवरात्रि के लिए शुरू कर दी गई है । इन मंदिरों में शिवरात्रि पर विशाल मेला भी लगता है । महाशिवरात्रि को लेकर आयोजकों और पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।