सात कालेजों से हाईस्कूल में 354 और इंटर में 410 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कल से शुरू हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।उक्त बातें मेजा स्थित लक्ष्मीनारायण इंटर कालेज के प्राचार्य/केंद्र व्यवस्थापक विमल कुमार श्रीवास्तव ने एक वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि नकल को रोकने के लिए परीक्षार्थियों को आगाह किया गया है कि वे मेहनत और लगन के साथ परीक्षा दें और नकल जैसी हरकतों से दूरी बनाये रखें वरना शासन के निर्देशानुसार उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर NSA की कारर्वाई हो सकती है। साथ ही नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।
केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि इस केंद्र पर हाईस्कूल के सात और इंटर के भी सात स्कूलों का सेंटर आया है।जिसमें हाईस्कूल से 3 सौ 54 में ,1सौ 85 बालक और 1सौ उनहत्तर बालिका तथा इंटर से 4 सौ में 2 सौ10 बालक और 2 सौ बालिका परीक्षा देगें।जिसमें महाबल सिंह इंटर कॉलेज लेहड़ी से 60 बालक, लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा से 10 बालिका, प्रभावती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्षन का पूरा से 15 बालिका, एसपी सिंह इंटर कॉलेज सींकी से 125 बालिका, सदा सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 32 बालक, गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज गेदुराही से 18 बालिका, एचआईए मेजा रोड से 93 बालक परीक्षा देंगे।वहीं इंटर की परीक्षा के लिए
लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा से 12 बालिका, बीजीआईसी अखरी शाहपुर से 92 बालक, रजवंती देवी यादव इंटर कॉलेज मेजा से 90 बालिका, एसपी सिंह इंटर कॉलेज सींकी से 37 बालिका, बागेश्वरी देवी बालिका इंटर कॉलेज से 80 बालक, सी एल इंटरमीडिएट कॉलेज कोटहा से 39 बालक, गुलाब शंकर इंटरमीडिएट कॉलेज गेदुरही से 2 बालिका परीक्षा देंगे।उन्होंने बताया कि संपूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसके लिए कुल 10 कक्षों और 20 कक्ष निरीक्षक निगरानी करेंगे।4 रनिंग शिक्षक और एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजू यादव और स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेंद्र राम परीक्षा की निगरानी करेंगे।श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है।