लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। वैचारिक रूप से मजबूत होकर ,सत्ता पर कब्जा करना तथा देश को विश्व स्तर पर पहुंचाना ही अपना दल कमेरावादी का लक्ष्य है। उक्त बातें समीक्षा बैठक बारा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा बसहरा तरहार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट दिलीप पटेल ने कहा । श्री पटेल ने आगे बताया कि संगठन को मजबूत करने का सभी कार्यकर्ता संकल्प ले।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव उमेश पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्देश आया है कि बूथ से लेकर जिला कमेटी के सभी अंगों को तैयार किया जाय और हर एक विग में ग्यारह लोगों की टीमें अगर हम गठित ले तो हमारे हर एक विधान सभा में हजारों लोगों की टीम तैयार हो जाएगी । लेकिन हमें एक बात की विशेष ध्यान देना होगा कि हम जो भी टीम तैयार करें उसमें अलग-अलग बिरादरी से हो जिससे हमें हर बिरादरी के मतदाताओं के पास पहुचने में आसानी होगी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र कुमार सिंह पटेल प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच ने कहा कि अब यह नही चलेगा ,सभी को काम करना होगा अब हमारे कार्यकर्ता भाषणबाजी बन्द कर लोगों जोड़ने का काम करें । जिला अध्यक्ष जमुनपार एडवोकेट रमेश चन्द्र पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं अभिवादन करते हुए कहा कि हमारे जमुनपार के सभी पदाधिकारी 2024 की तैयारी के लिए अभी से कमर कस कर विधान सभा से लेकर बूथ स्तर तक गठन कर अपना रजिस्टर तैयार कर लें जिससे अगली समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों को अपने कार्य का विवरण लिया जाएगा । कार्यक्रम में ब्रजलाल भारतीय, रामराज पटेल, नन्दलाल पटेल, मोहम्मद असरफ उर्फ राजाबाबू, देवचन्द्र पटेल, विमलेश पटेल, मनीष कुमार गौतम, विक्रमादित्य पटेल, जग नरायण पाल, भूषण सिंह पटेल, रेशमा विन्द, रानी पाल, उमा देवी विन्द, कविता पाल,राजकुमारी गौड़, सरिता पटेल, रामबाबू पटेल, बैजनाथ प्रजापति, जगजाहिर सिंह, रवि मंडल पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष भूषण सिंह तथा संचालन विधान सभा अध्यक्ष देव चंद्र पटेल ने किया।