मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
बता दें कि मेजा के परानीपुर गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही पुलिस सिंह ने उसके साथ छेड़खानी की वहीं विरोध करने पर उसके पति को भी पीट दिया। महिला ने गांव के ही पुलिस सिंह के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मेजा पुलिस ने छेड़छाड़ व एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई।