मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिला अपराध निरोधक समिति तहसील इकाई मेजा के सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस का सहयोग किया।भारतगंज में जिला अपराध निरोधक समिति मेजा, थाना कमेटी प्रभारी मांडा अलाउद्दीन , मेजा हरीशंकर यादव, उरुवा प्रभारी मो o अफताब राजीव कुमार, जावेंद्र प्रसाद आदि भारतगंज में शिवबारात के समय तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के निर्देशन में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के मार्ग दर्शन में यातायात को सुगम् व सरल बनाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया।
पहाड़ी महादेव भटौति मेजा में हरीशंकर यादव थाना कमेटी प्रभारी मेजा, मो o अफताब, उमेश कुमार, राकेश कुमार, गुलाब चंद्र यादव, इंद्रजीत, राम मिलन आदि उपस्थित होकर पुलिस प्रशाशन का सहयोग किये।
बोलन धाम मेजा में प्रयागलाल कुशवाहा, सभाकांत पांडे भागीरथी पाल, आशीष कुमार और श्री नाथ भोले मंदिर पर थाना कमेटी मेजा के क्षेत्रीय प्रभारी कृपा शंकर शुक्ल व नसीम बाबू ने सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया।जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव ने सभी सदस्यों के कुशल कार्यों की सराहना की है।