Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुघरा,जोकहाई की जनपंचायत में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

ग्राम पंचायत दुघरा-जोकहाई में जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित जन पंचायत में एकत्रित ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन ,आयुष्मान कार्ड,सहित तमाम सरकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार होने की वजह से ग्रामीण आहत हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों के नाम पर शौचालय का पैसा निकाल लिया गया। जबकि आज भी 90 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं बना है। इसी तरह से प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना गरीबों के इलाज से संबंधित है, जहां पर आयुष्मान कार्ड का बनना था किंतु 1प्रतिशत आयुष्मान कार्ड भी इस गांव में नहीं बनाया गया है ।इसी तरह से ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास में भी व्यापक धांधली की गई है 2011 में बनी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जिसके मुताबिक गरीबों को चिन्हित करके प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट बनाई जाती है। उसमें भी कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली हैं। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिनके पास ट्रैक्टर 20 बीघे से अधिक पुश्तैनी जमीन व पहले से ही पक्का मकान है। जबकि ऐसे बहुत लाभार्थी हैं जिनका लिस्ट में नाम है और शासन के मापदंड के हिसाब से पूर्णतया पात्र हैं किंतु एडवांस में रिश्वत की रकम प्रधान या सचिव को नहीं दे सका। जनपंचायत में उपस्थित विधवा महिला उर्मिला देवी पत्नी स्व.धर्मराज आदिवासी,फूलकली पत्नी शुकुरु शारदा देवी, संगीता, निर्मला आदि महिलाओं ने ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ऐसे कई ब्यक्तियों को आवास दिया गया है जो कि धन-धान्य से संपन्न हैं, जबकि ऐसी पात्र महिलाएं जो कि विधवा हैं और जिनके पास टूटे-फूटे घर हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें अपात्र दर्शाया गया है।

Svnews

 इसी तरह से मनरेगा सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कई ग्रामीणों ने शिकायत किया कि जिनका प्रधानमंत्री आवास आया था। मनरेगा का जो मद प्रधानमंत्री आवास के तहत आता है उसे मनरेगा सचिव इंद्रजीत यादव ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया है। जबकि कुछ ग्रामीणों का आरोप है की विगत 7 महीने पहले मनरेगा में कार्य किया गया था किंतु आज तक मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी खाते में नहीं आई है और यह मजदूरी भी मनरेगा सचिव द्वारा ऐसे खास लोगों के अकाउंट में डलवाया गया है जो कि उनके रिश्तेदार हैं या फिर घनिष्ठ संबंधी हैं। जो कभी भी मजदूरी नहीं करते हैं। ग्रामीण हरिशंकर, विजय कुमार, आनन्द प्रताप, निर्मल सिंह शिव सेवक पार्क राम इकबाल नंद जी पूजा शकुंतला पार्वती रामदेवी जय राजे उर्मिला देवी शकुंतला गीता देवी रुचि देवी हार्दिक वंचित वर्ग की महिलाओं का आरोप है कि विगत 3 वर्षों से पात्र गृहस्थी सूची से नाम कट गया है। जिसकी वजह से गरीबी रेखा के अंतर्गत आने पर भी सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही कई ऐसे ग्रामीण हैं जोकि संपन्न हैं जिनकी अच्छी -खासीआमदनी है और सरकारी नौकरी भी है उन्हें राशन का लाभ मिल रहा है। जनपंचायत में उपस्थित फाउंडेशन के जनपद -प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिंह (रानू)ने ग्रामीणों की समस्याओं को संकलित कर प्रशासन तक पहुंचाते हुए निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है। जबकि संस्था के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जन पंचायत के दौरान  ग्रामीण अनीता देवी ,निशा तिवारी ,कंचन यादव ,विजय कुमार, मुन्ना लाल पाल ,शु्क्रू राम, निर्मल सिंह ,रेखा पाल ,हरभजन कुशवाहा ,शारदा देवी ,नंद जी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad