मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वाधान में जिला सचिव संतोष श्रीवास्तव् के दिशा निर्देशन में एवम तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के मार्ग दर्शन में तहसील मेजा/कोरांव के मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरिशंकर यादव, खीरी सुभाष चंद्र व रामजी सोनी एवम कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र के नेतृत्व में संबंधित वालेंटियर के साथ संगम नोज पर प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए स्नान घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करते हुए भूले भटके की सहायता की गयी।गौरतलब है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी स्नान पर्वों पर मेजा व कोरांव के डीसीपीसी के सदस्यों ने बिना पारिश्रमिक के प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग किया।
सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस मौके पर रामजी सोनी,अशोक कुमार, ध्रुवकुमार, राजेशकुमार, अनिल कुमार, सुरेन्द्रकुमार, मनीषकुमार, बालेन्द्रकुमार, यदुनन्दन सिंह, सन्तोषकुमार कोल,सत्यनारायण,समशेर कुमार, रविशंकर,आशीष कुमार,शेषमाण,इंद्रदेव मिश्र,संगमलाल जायसवाल,चिदानन्द मिश्र, चन्द्रमा प्रसाद,विजयकान्त सिंह, राजूपासवान, नन्द कुमार सिंह, श्रीशंकर तिवारी, कृष्णदेव तिवारी,राकेश कुमार केशरी,सुभाष चन्द्रजायसवाल, कुमार मिश्र, विक्रमजीत,हरीलाल, रमजीस प्रसाद का पुलिस प्रशासन के प्रति सहयोग सराहनीय रहा।