मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अरई गांव मे पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। उसे बचाने के लिए कुएं में कूदे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी अरुण तिवारी का बेटा शिवांशु तिवारी (19) शनिवार रात में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर कुएं में कूद गया। जानकारी पर बेटे को बचाने के लिए पिता अरुण तिवारी भी कुएं में कूद गए। तब तक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और गांव के लोगों ने कुएं से युवक और उसके पिता को बाहर निकाला। तब तक शिवांशु की मौत हो चुकी थी और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवांशु की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।