मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रात में अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे मांडा थाने के एक दरोगा व दो सिपाहियों पर हमला करते हुए चार आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को गाली व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। दरोगा के तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के ऊंचडीह उपरौध गाँव निवासी धनंजय शुक्ला ने रविवार रात लगभग एक बजे मांडा पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उनकी पुश्तैनी जमीन में उनके पड़ोसी लखनलाल शुक्ल व उनके परिजन अवैध निर्माण कर रहे हैं। सूचना पर मांडा थाने में रवानगी लिखाकर थाने के दरोगा राज कुमार प्रधान व सिपाही चंद्रकांत सिंह सेंगर तथा गौरव प्रताप घटना स्थल पर पहुंचे । पुलिस के वहाँ पहुंचते ही लखनलाल व उनके बेटे आलोक कुमार व विजय कुमार तथा लखनलाल की पत्नी पुलिस कर्मियों को भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए हमलावर हो गये और जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस कर्मियों को खदेड़ लिया । थाने आकर दरोगा राजकुमार प्रधान व दोनों सिपाहियों ने मामले की जानकारी इंस्पेक्टर को दी । दरोगा से तहरीर लेकर पुलिस ने लखनलाल व उनके दोनों बेटों और पत्नी के खिलाफ 353, 352, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पर हमला व पुलिस से अभद्रता का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है । पीड़ित धनंजय शुक्ला ने भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है । मामले में इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम ने जानकारी दी कि आरोपी बेहद मनबढ़ हैं, उनके खिलाफ पुलिस मुजाहिमत सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है । मामले में विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी।