मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के ग्राम चन्द्रहास का मुख्य -मार्ग जिसमें कई मुहल्ले जुड़े हुए हैं , जिससे ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क पौसिया से पथरा मार्ग पर पहुंचते हैं। लगभग 15वर्ष पहले बनकर तैयार हुई थी,तब से लेकर आज तक कभी भी मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण आवागमन में काफी मुश्किलें हो रही है। चन्द्रहास गांव के ग्रामीण उग्रसेन पाल, हरिशंकर शर्मा, राकेश कुमार, प्रद्युम्न मिश्र आदि ने बताया कि जहां ज्यादा गड्ढे हो गए हैं वहां ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से क्रेशर प्लांट की गिट्टी लाकर गड्ढों को भर दिया जाता है जिससे कि टैक्टर वगैरह से खेतों से अनाज लाने में आसानी रहे। ग्रामीण समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने हेतु जनपंचायत लगाने वाली संस्था जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र का कहना है कि एक तरफ शासन द्वारा सड़कों पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मेजा तहसील में स्थित सम्पर्क मार्ग भोजपुरवा से पथरा,सींकी कला से लालतारा, श्याम नगर पुलिया से परमहंस स्थली कुटी भइयां, नहर की पुलिया हड़गड़ से ग्राम हड़गड़, सहित दर्जनों ऐसे मार्ग हैं जो कि बेहद ही जर्जर अवस्था में दिखाई देते हैं। यहां पर सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का असर बेअसर साबित हो रहा है।ग्रामीणों ने शीघ्र गांवों के संपर्क मार्गों की मरम्मत करने की मांग की है।