बुधवार को शादी मे शामिल होने गया था और लापता हो गया
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मदरा मुकुंदपुर गंगा घाट पर एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। युवक की शिनाख्त नीरज कुमार पुत्र स्व. पन्ना लाल निवासी गांधीनगर सिरसा के रूप मे हुई।
ज्ञात हो कि बुधवार को सिरसा के गांधीनगर निवासी नीरज कुमार पुत्र स्व पन्ना लाल गेस्ट हाउस में शादी में शामिल होने गया था और लापता हो गया था। उसकी बाइक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी मिली थी। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई थी।
वहीं रविवार को दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गांव के पास गंगा नदी एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। सुचना पर पंहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव है। पुलिस अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है। फिलहाल युवक की हत्या की गई है कि कुछ और मामला है यह तो जांच का विषय है।