मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा रविवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और कब्जे से दो बाइक बरामद किया गया है।
बता दें कि रविवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जेवनियां प्रदीप अस्थाना व दरोगा दिनेश पाण्डेय ने बाइक चोर ओम प्रकाश पटेल पुत्र हरीलाल पटेल निवासी मिश्रपुर थाना मेजा को गिरफ्तार किया व एक बाल अपचारी को थाना क्षेत्र के मदरा घाट से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दोनों के कब्जे से चोरी की दो बाइक यूपी 70 डीआर 1452 बजाज पल्सर व यूपी 63 एबी 2557 हीरो पैशन प्रो बरामद की गयी। कोतवाल ने बताया कि बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।